उस्ताद फाउण्डेशन द्वारा धूमधाम से निकाली गई शिवाजी की शौर्ययात्रा
देवास। उस्ताद फाउण्डेशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शौर्य यात्रा रविवार को मॉ तुलजा भवानी व शिवाजी की आरती के साथ प्रारंभ हुई जो शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। शोर्य यात्रा में आगे आगे शिवाजी की झाॉकी के अलावा समाज की बालिकाओं द्वारा तलवार बाजी के साथ शिवाजी के चित्र वाले पताके लहारये चल रही थी साथ ही दो पहिया वाहन पर सवार बालिका के पीछे महाराष्ट्र की तर्ज पर इंदौर के ढोल विशेष आकर्षण का केन्द्र थे। शोर्य यात्रा का शहर में कई स्थानों पर स्वागत समाजजनों द्वारा किया गया।
शिवाजी की शौर्ययात्रा उस्ताद फाउण्डेशन द्वारा धूमधाम से निकाली गई
![](https://samacharline.com/wp-content/uploads/2020/02/Screenshot_2020-02-23-19-20-40-610_com.miui_.videoplayer.jpg)