शेयर बाजार (Share Market Today) की शुरुआत आज सपाट हुई है. आज चार कंपनियों देवयानी इंटरनेशनल, Krsnaa डायगोस्टिक्स, EXXARO और Windlas आईपीओ की लिस्टिंग (listing of 4 IPO) मिली-जुली रही. सिर्फ देवयानी इंटरनेशनल की लिस्टिंंग शानदार रही, बाकी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.
बीएसई सेंसेक्स आज 42 अंक की तेजी के साथ 55,479.74 पर खुला और थोड़ी ही देर में लाल निशान में चला गया. सुबह 9.16 बजे के आसपास सेंसेक्स 105 अंक टूटकर 55,332.57 पर पहुंच गया.
दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंक टूटकर 16,518.40 पर खुला. हालांकि बाद में निफ्टी फिर हरे निशान में आ गया. इसमें उतार-चढ़ाव जारी है.
ग्लोबल बाजार से मिले-जुले संकेत
शुरुआती कारोबार में 1011 शेयरों में तेजी और 1107 शेयरों में गिरावट आई है. हफ्ते के पहले दिन बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले नजर आए. एशिया में NIKKEI की कमजोर शुरुआत हुई है. SGX NIFTY में फ्लैट कारोबार हो रहा है. DOW FUTURES भी चौथाई परसेंट नीचे है. हालांकि DOW और S&P 500 शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे.
आज चार कंपनियों की लिस्टिंग
प्राइमरी मार्केट के लिए आज एक्शन भरा दिन रहा. आज 4 कंपनियों के IPOs की लिस्टिंग हुई. इनमें DEVYANI INTERNATIONAL, KRSNAA DIAGNOSTICS, WINDLAS BIOTECH और EXXARO TILES शामिल हैं. Krsnaa Diagnostics लिमिटेड आज बीएसई 1025 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 954 रुपये का था.
Devyani इंटरनेशनल 141 रुपये पर लिस्ट हुई. आईपीओ में इसका अपर प्राइस बैंड 90 रुपये का था. यानी यह करीब 55 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. EXXARO टाइल्स की बीएसई पर लिस्टिंग आज 126 रुपये पर हुई. आईपीओ में इसका अपर प्राइस बैंड 120 रुपये था.
दूसरी तरफ WINDLAS BIOTECH की लिस्टिंग फीकी रही. बीएसई पर यह 439 रुपये पर लिस्ट हुआ. आईपीओ में इसका अपर प्राइस बैंड 460 रुपये का था.









