शाहरुख लंबे वक्त से पर्दे से गायब हैं. फिल्म जीरो के बाद वो किसी और मूवी में नजर नहीं आए हैं. अब खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान फिल्म शेरशाह में नजर आ सकते हैं.
शाहरुख का होगा कैमियो?- ‘जाहिर है, शाहरुख ने शेरशाह में एक कैमियो किया है, लेकिन ये सब बहुत ही सीक्रेट रख गया है. क्योंकि निर्माता इसे अपने समय पर अनाउंस करना चाहते हैं.
ये फिल्म करगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा डबल रोल में नजर आएंगे. सिद्धार्थ विक्रम बत्रा और उनके जुड़वा भाई विशाल का रोल निभाएंगे. कियारा फिल्म में विक्रम की मंगेतर डिंपल के रोल में होंगी.’
वहीं फिल्म में शाहरुख खान का रोल छोटा सा होगा, लेकिन उनका रोल काफी इम्पैक्ट फुल होगा. शाहरुख का रोल विक्रम की जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होगा. जिसने विक्रम की जिंदगी को शेप देने में बहुत मदद की है.’
बता दें कि फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. जांबाज आर्मी कैप्टन विक्रम बत्रा के फौजी लुक में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए. शेरशाह 1999 में लड़ी गई करगिल युद्ध के वीर जवान कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर आधारित है.
विष्णु वर्धन के निर्देशन में बनी शेरशाह 3 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म को करण जौहर, हीरू जौहर, अपूर्वा मेहता, शब्बीर बॉक्सवाला, अजय शाह और हिमांशु गांधी ने ज्वॉइंटली प्रोड्यूस किया है. शेरशाह में सिद्धार्थ और कियारा के अलावा जावेद जाफरी, हिमांशु मल्होत्रा और परेश रावल भी नजर आएंगे. परेश रावल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे.