शंघाई: चीन में सरकारी नियंत्रण वाले टीवी चैनलों पर कृत्रिम मेधा यानि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस दो कृत्रिम एंकरों ने समाचार पढ़े. चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने इस सप्ताह यह शुरुआत की है. एजेंसी ने इसे ‘विश्व में इस तरह का पहला’ प्रयोग बताया है.
सरकार द्वारा कृत्रिम मेधा जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी पर जोर दिये जाने की बीच शिन्हुआ ने यह पहल की है. शिन्हुआ ने बताया कि चीनी भाषा एवं अंग्रेजी के लिए ‘एआई सिंथेटिक एंकरों’ का विकास बीजिंग की सोगोउ इंक के साथ मिलकर किया गया है.
समाचार एजेंसी ने कहा है कि ये एंकर इंसानों से कई मामलों में बेहतर हैं. ये लगातार 24 घंटे तक काम करने में सक्षम हैं. इसके अलावा वे ताजा खबरों को भी तत्काल प्रसारित कर सकते हैं. दावा ये भी है कि ये एंकर मानवीय भावों के साथ खबरें पढ़ेंगे लिहाजा लोग इसे पसंद करेंगे.
Xinhua AI anchor, launched on Wednesday, starts presenting news reports from Thursday. In this program, he takes you to have a look at what a Panama official and the Chinese businessman Jack Ma say about the ongoing #CIIE. pic.twitter.com/OZkRQtv1sQ
— China Xinhua News (@XHNews) November 8, 2018