सलमान खान बॉक्स ऑफिस के सुल्तान से कम नहीं हैं. सलमान ने एक बार फिर भारत की रिलीज के साथ इसे साबित कर दिखाया. वर्ल्ड कप फीवर के बीच सलमान की फिल्म 5 जून को रिलीज हुई और पहले ही दिन 42.30 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई की. फिल्म की बंपर कमाई के बाद ये तय है कि देश और दुनिया में कुछ भी चल रहा हो, लेकिन भाईजान के फैंस के लिए ईद की रिलीज से बढ़कर कुछ भी नहीं है. सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना लिए हैं.
1. सलमान-कटरीना कैफ-अब्बास जफर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग
सलमान खान संग कटरीना कैफ की सुपरहिट जोड़ी ने कई हिट फिल्में दी हैं. एक बार फिर भारत में जब ये जोड़ी आई तो सलमान खान के फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं रही. दोनों की जोड़ी फैंस की पसंदीदा होने के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने वाली भी रही है. पहले दिन की कमाई के साथ भारत सलमान खान, कटरीना कैफ और अली अब्बास जफर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इसके पहले सलमान-कटरीना की टाइगर जिंदा है के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज था.
2. साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर
भारत साल 2019 की सबसे बड़ी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. पहले नंबर पर हॉलीवुड फिल्म एंवेजर्स एंडगेम का कब्जा बना हुआ है. एवेंजर्स एंडगेम ने पहले दिन 53 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि एंडगेम को भारत में चार भाषाओं में रिलीज किया गया था.
3. सलमान ने अपनी ईद रिलीज फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
सलमान खान ईद पर फैंस को अपनी फिल्म रिलीज के साथ तोहफा देते हैं. सलमान की भारत ने उनकी अब तक की ईद रिलीज हुई फिल्मों का कमाई के मामले में रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. 2010 में रिलीज हुई दबंग ने 14.50 cr, साल 2011 में आई बॉडीगार्ड 21.60 cr, साल 2012 में रिलीज हुई एक था टाइगर ने 32.93 cr, साल 2014 में आई किक ने 26.40 cr, 2015 में आई बजरंगी भाईजान ने 27.25 cr, साल 2016 में आई सुल्तान ने 36.54 cr, साल 2017 में आई ट्यूबलाइट ने 21.15 cr, 2018 में आई रेस ने 29.17 cr कमाए थे. इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए भारत ने 42.30 करोड़ की कमाई की है.
4. सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर
सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म प्रेम रतन धन पायो थी. फिल्म ने 40.35 करोड़ की कमाई की थी. सलमान की भारत ने 42.30 करोड़ की कमाई के साथ करियर में नया रिकॉर्ड जोड़ दिया है.
5. 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी भारत
साल 2019 में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में भारत कमाई के मामले में बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इसके पहले कलंक ने पहले दिन 21.60 करोड़, केसरी ने 21.60 करोड़, गलीबॉय ने 19.40 करोड़ और टोटल धमाल ने 16.50 करोड़ कमाए थे.
6. सबसे बड़ी रिलीज
सलमान खान की भारत को 70 देशों में 1300 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. भारत में 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. कुल मिलाकर फिल्म को करीब 6000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म को गल्फ देशों और UAE में कुल 121 लोकेशन्स पर रिलीज किया गया है. ऑस्ट्रेलिया में 75 से ज्यादा लोकेशन्स पर रिलीज हुई. तरण आदर्श के बताए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म अब तक की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है.