बॉलीवुड

मिशन मंगल का नया ट्रेलर रिलीज

फिल्‍म के पोस्‍टर, प्रोमो, टीजर और पहले ट्रेलर को देखकर एक बात तो साफ है कि स्‍पेस मिशन के लिए महिलाओं की काबिलियत पर शक नहीं किया जा सकता. नए ट्रेलर के बाद उनका किरदार फिल्‍म में अहम नजर आ रहा है. फिलहाल, ट्रेलर में भी महिलाओं के प्रेजेंस को महत्‍ता दी है, लेकिन इस मिशन की कामयाबी में वे किस तरह और क्‍या करती हैं जिसकी वजह से इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है. यह देखना दिलचस्‍प होगा.

बता दें कि फिल्‍म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुल्‍हारी, सोनाक्षी सिन्‍हा, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी लीड रोल में हैं. फिल्‍म में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्‍पेस साइंट‍िस्‍ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा श‍िंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम अपने पहले प्रयास में सैटेलाइट को मंगल भेजने में कामयाब होते हैं. हाल ही में रिलीज फिल्‍म के प्रोमो ये सिंदूर दूर तक जाएगा ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी.

बता दें कि फिल्‍म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्‍नू, कीर्ति कुल्‍हारी, सोनाक्षी सिन्‍हा, नित्‍या मेनन और शरमन जोशी लीड रोल में हैं. फिल्‍म में दिखाया गया है कि कैसे भारत के दो स्‍पेस साइंट‍िस्‍ट्स राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा श‍िंदे (विद्या बालन) और उनकी टीम अपने पहले प्रयास में सैटेलाइट को मंगल भेजने में कामयाब होते हैं. हाल ही में रिलीज फिल्‍म के प्रोमो ये सिंदूर दूर तक जाएगा ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थी.