प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘साहो’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। ट्रेड एनालिस्ट नरेंद्र गुप्ता के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन करीब 24 करोड़ रुपए कमाए। “देशभर से फिल्म का कलेक्शन करीब 45 करोड़ रुपए रहा, जिसे जबरदस्त शुरुआत कह सकते हैं।” वहीं, दक्षिण भारत के ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक- पहले दिन फिल्म का कुल कलेक्शन (सभी भाषाओं में) 68.1 करोड़ रुपए रहा।
गुप्ता का मानना है कि शनिवार से फिल्म की कमाई में गिरावट जरूर आएगी, क्योंकि माउथ पब्लिसिटी बेहद खराब है। फिल्म में ऐसा कोई एलीमेंट नहीं है, जो लोगों को आकर्षित कर सके।