नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देने के साथ झटका भी दिया है। बैंक ने अपपने लैंडिंग दरों में एक बार फिर से कटौती की है वहीं दूसरी तरफ फिक्स्ड डिपॉडिट की ब्याज दरों में भी कटौती कर दी है।
इसके बाद जहां होम लोन लेने वालों को राहत मिलेगी वहीं एफडी करने वालों को नुकसान होगा। बैंक द्वारा जारी एक बयान के अनुसार इसने अपनी लैंडिंग दरों में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है।
बैंक द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि स्टेट बैंक अपने सभी टेनोर्स में लैंडिंग रेट्स में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की है और यह कटौती 10 सितंबर यानी मंगलवार से लागू हो जाएगी। इसके बाद एक साल के लिए एमसीएलआर 8.25 प्रतिशत से घटकर 8.15 प्रतिशत पर आ जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ बैंक ने सभी टेनोर्स के लिए रिटेल एफडी दरों में 20-25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है। वहीं बल्क डिपॉजिटर्स के लिए ब्याज दरों में 10-15 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है। यह दरें भी 10 सितंबर से लागू होंगी।FY- 2019-20 के लिए स्टेट बैंक द्वारा यह लगातार 5वीं बार एमसीएलआर दरों में कटौती है वहीं तीसरी बार एफडी दरों में कटौती है।