खेल/क्रिकेट

IND vs BAN: T-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा होंगे कप्तान

टीम इंडिया एक और घरेलू सीरीज के लिए तैयार है. साउथ अफ्रीका के बाद अब पड़ोसी प्रतिद्वंद्वी बांग्लादेश का भारत दौरा 3 नवंबर से शुरू होने वाला है. गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. मुंबई में भारतीय चयन समिति ने तीन टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा की. दूसरी तरफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टी-20 सीरीज के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से खेली जाएगी.

तीन नवंबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. चयन समिति ने कोहली पर छोड़ा था कि वह ब्रेक चाहते हैं या फिर जारी रखना चाहते हैं. आखिरकार वह ब्रेक पर चले गए. कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. टी-20 इंटरनेशनल में रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 15 मैचों में से 12 जीते हैं.

T-20: टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर

T-20: भारत vs बांग्लादेश (सभी मैच शाम 7.00 बजे से)

पहला T20- 3 नवंबर 2019, दिल्ली

दूसरा T20- 7 नवंबर 2019, राजकोट

तीसरा T20- 10 नवंबर 2019, नागपुर

टेस्ट मैच: भारत vs बांग्लादेश

पहला टेस्ट: 14-18 नवंबर 2019, इंदौर

दूसरा टेस्ट: 22-26 नवंबर 2019, कोलकाता

टीम चयन के लिए हुई बैठक में कोहली के कार्यभार का मुद्दा चर्चा का विषय रहा. भारत ने अक्टूबर 2018 से सभी प्रारूपों में 56 मैच खेले हैं, जिसमें से 48 में कोहली खेले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम विश्व चैम्पियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट खेलेगी, जिसमें एक बार फिर विराट कोहली कप्तानी करते नजर आएंगे.