भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। तीन टी-20 की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 बराबरी पर है। बांग्लादेश ने दिल्ली में पहला मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, भारत ने राजकोट में दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीता। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।
विदर्भ में 3 में से दो मैच हारी है टीम इंडिया
विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत ने तीन मैच में एक जीता। दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2017 में खेले गए पिछले मैच में टीम ने इंग्लैंड को 5 रन से हराया। वहीं, श्रीलंका (2009) और न्यूजीलैंड (2016) के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
खलील की जगह शार्दुल को मौका मिल सकता है
टीम इंडिया में अगर बदलाव की बात की जाए तो तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है। एक बदलाव के अलावा कप्तान रोहित शर्मा कोई अन्य बदलाव नहीं करना चाहेंगे। खलील ने पिछले दो मैच में 8 ओवर में 81 रन दिए। इस दौरान उन्हें सिर्फ दो सफलता मिली। दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम में मोसादेक हुसैन को मोहम्मद मिथुन को शामिल किया जा सकता है। मोसादेक पिछले मैच में चोटिल हो गए थे।