बॉलीवुड

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर टूटा दुखों का पहाड़, छोटी बहन का हुआ इंतकाल, कैंसर से लड़ रही थीं जंग

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन सायमा तमशी सिद्दीकी का इंतकाल हो गया है। वह मजह 26 साल की थीं। सायमा तमशी सिद्दीकी ने शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बहन के इंतकाल की जानकारी नवाजुद्दीन के छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने दी है। अयाजुद्दीन के अनुसार जब बहन तमशी सिद्दीकी का इंतकाल हुआ नवाजुद्दीन अमेरिका में थे।

 अयाजुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक तमशी सिद्दीकी को अपने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में तब पता चला जब वह 18 साल की थीं। पिछले साल खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोशल मीडिया के जरिए बहन के कैंसर के बारे में बताया था। नवाजुद्दीन के भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी सायमा का शव लेकर पुणे से उनके पैतृक गांव बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश) के लेकर पहुंच गए हैं, जहां उनका पूरा परिवार पहले से ही मौजूद है।

 नवाजुद्दीन के अलावा उनके दो भाई डायरेक्टर शमास नवाब सिद्दीकी और एडवोकेट हाजी अलमाजुद्दीन सिद्दीकी भी पहुंच गए हैं। सूत्रों की मानें तो रविवार सुबह करीब 8 बजे सायमा को बुढ़ाना में ही सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्मों की तो बीते दिनों वह मोतीचूर चकनाचूर में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ अथिया शेट्टी, विभा छिब्बर, नवनी परिहार, करुणा पांडे और विवेक मिश्रा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।