उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

11 बजते ही सड़को पर दिखी सख्ती,फिर पसरा सन्नाटा

देवास…

रविवार को लोकडाउन के बाद प्रशासन द्वारा लगाए गए कर्फ़्यू पर तीसरे दिन मिली 3 घण्टे की छूट के बाद देवास पुलिस द्वारा सख्ती अपनाते हुए कोरोना जैसे संक्रमण महामारी से बचाव के लिए इस अंदाज में शक्ति की गई। जिसके बाद शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया भीड़ को अपने अपने घरों में जाने के लिए कलेक्टर एडीएम एसडीएम आदि सहित कई आला अधिकारी निकले सड़क पर।