उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

देवास पुलिस द्वारा फूलो की माला पहनाकर गांधीवादी तरीके से दी आमजनों को समझाइश

देवास पुलिस द्वारा फूलो की माला पहनाकर गांधीवादी तरीके से दी आमजनों को समझाइश……
कोरोना जैसे घातक बीमारी से लड़ने के लिए पुलिस निरंतर अपने स्तर पर लगी हुई है वही देश मे प्रधानमंत्री के द्वारा लोकडाउन के बाद लगाये गए जनता कर्फ्यू के बाद भी इस घातक बीमारी को आमजन समझने को तैयार नही है देवास कलेक्टर द्वारा लगाए गए कर्फ़्यू के छठवें दिन मिली जनता कर्फ्यू पर मिली 4 घण्टे की छूट के बाद देवास पुलिस द्वारा सख्ती अपनाते हुए नही समझने पर कुछ गाँधी वादी तरीके से लोगो को समझाईश दी गई। पुलिस द्वारा दिया जा रहा है इस तरह के समझा इसके आमजन समझने को तैयार नहीं है साथी सोशल डिस्टेंस भी देखने को नहीं मिल रहा है सीएसपी अनिल सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारे द्वारा बार-बार लोगों को समझाएं दौरा है कि वाहनों पर तीन ना बैठे व बच्चों को बाजार में ना लाएं साथ ही मांस कवर एंड ग्लास का प्रयोग करें जिसके बाद भी लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा है जिस पर अब केवल गांधीवादी तरीके से ही समझाने का उपाय बचा था जिसके चलते आज शहर कोतवाली क्षेत्र में सीएसपी द्वारा यह तरीका अपनाया गया।