चालान बनाये, थाने पर वाहन रखवाये फिर भी नहीं मान रहे लोग
देवास। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कलेक्टर श्रीकांत पाण्डे द्वारा आमजनों को वाहनों से शहर की सड़कों पर घूमना प्रतिबंधित किया गया है। प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकले। आवश्यक सामग्री की आवश्यकता हो तो अपने घर के आसपास की दुकानों से ही खरीदी करें, बावजूद इसके प्रशासन के आदेश को तांक पर रखकर लोग अपने दो पहिया वाहनों से शहर की सड़कों पर बेवजह तफरीह करते नजर आ रहे हैं। कलेक्टर की उपस्थिति में वाहन चालकों के खिलाफ शहर के चौराहों और फिक्स पाइंट पर लगे पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन खड़ा करवाने की कार्यवाही की गई लेकिन समाज के दुश्मन बन रहे ऐसे लोग बाज नहीं आ रहे। सुबह शहर के विभिन्न क्षेत्र में और पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों के खिलाफ नये तरीके से कार्रवाई शुरू करते हुए समझाइश देकर घर लौटाया। जिसके नही मानने पर बिना कारण दो पहिया व चार पहिया वाहनों से आवागमन करने वालों को रोककर उनके वाहनों के एक पहिये की हवा निकलवाई जो लोग बहस कर रहे थे उनके वाहन के दोनों पहियों की हवा निकालकर उनके वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की बात कही गई ।