उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

घर से बड़ी मात्रा में रखी पाड़े की चर्बी जब्त

अवैध मांस का कारोबार शहर में धड़ल्ले से जारी..
पठानकुंआ क्षेत्र से 7 क्विंटल से अधिक मांस किया जब्त..

देवास। शहर में पिछले दिनों से मीट का अवैध रूप से व्यापार घरों में ही किया जा था है कई स्थानों से अवैध मांस भी जब्त कर नष्ट किया गया है। आज भी पठान कुआ क्षेत्र में भय्यू पिता इब्राहिम कुरेशी के घर पर नगर निगम की टीम ने सूचना मिलने पर दबिश दी। निगम स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्र ठाकुर ने बताया कि करीब 7 क्विंटल से अधिक मीट था, जिसे नगर निगम की टीम ने जब्त किया है। वही आरोपी को जैसे ही सूचना मिली वह मौके से फरार हो गया है। मामले को लेकर नाहर दरवाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।