देवासभोपालमध्य प्रदेश

प्रशासन व हेल्थ स्क्रीनिंग टीम का सहयोग करें, परिवार के तमाम सदस्यों की सेहत और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी सही-सही दें, बीमारी को छूपाए नहीं, शहर कॉजी देवास की अवाम से अपील

शहर कॉजी ने देवास की अवाम से अपील

देवास ज़िला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से पैदा हुए गंभीर हालातों के मद्देनजर इस वबा को रोकने के लिए घर-घर जाकर हेल्थ स्क्रीनिंग का काम शुरू किया है। चूंकि ये काम इस शहर के हित में और हर शख्स की भलाई के लिए हैं, इसलिए मैं शहर कॉजी होने के नाते आपसे अपील करता हूं कि बराए मेहरबानी प्रशासन की हेल्थ स्क्रीनिंग टीम का सहयोग करें और उन्हें अपने परिवार के तमाम सदस्यों की सेहत और स्वास्थ्य से संबंधित सभी जानकारी सही-सही दें। कोई भी जानकारी या बीमारी को छूपाए नहीं। मैं,आप तमाम लोगों से अपने घरों में रहने की अपील करता हूं। मेहरबानी कर घरों के ओटलों पर ना बैठें और ना ही घरों की छत पर खड़े रहे। फिलहाल मस्जिदों में नमाज के लिए नहीं जाएं। हिम्मत और हौसला बनाए रखें और प्रशासन के फैसलों व दिशा निर्देशों का पालन करें।