उज्जैन झोन आईजी व संभाग कमिश्नर पहुँचे देवास
कंटेन्मेंट एरियो का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश
देवास ब्रेकिंग – उज्जैन झोन आई जी राकेश गुप्ता और संभाग कमिश्नर आनंद शर्मा शुक्रवार को पहुचे देवास , जहा नाहर दरवाजा , पीठा रोड़ कंटेन्मेंट एरिये का उनके द्वारा निरीक्षण करने के बाद आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए । वही आईजी व संभाग कमिश्नर ने कोरोना को लेकर शहर में कहा कहा पर सीसी टीवी कैमेरे लगाए जा रहे है व जिन क्षेत्रों में कोरोना पीडित मरीज मिले है वहा कैमरे है कि नही की जानकारी भी ली गई साथ ही ड्रोन केमेरे द्वारा शहर में कहा कहा वीडियो ग्राफी की गई उसकी भी जानकारी ली गई। इसके अलावा ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों से भी जाना उनका हालचाल । वही आईजी व संभाग कमिश्नर ने एसपी आफिस में मीटिंग के दौरान बैंकों में लग रही भीड़ पर अधिकारियों को हिदायत दी कि बैंक अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिया कि बैंक में लग गई ग्राहकों की भीड़ पर अंकुश कसा जाए साथी ऐसी व्यवस्था की जाए की टोकन व्यवस्था देकर भीड़ पर नियंत्रण लगाया जाए इसके अलावा कोरना वायरस जैसी संक्रमण के लिए पुलिस भी सतर्क रहें बैठक में देवास कलेक्टर श्रीकांत पांडे , sp कृष्णा वेनी देसावतू , सी एम एच ओ को कोरोना वायरस महामारी से निबटने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए ।