उज्जैनधर्मं/ज्योतिष

संभागायुक्त श्री शर्मा की पहल पर पुजारियों की समिति द्वारा महाकाल अन्नक्षेत्र में आटा एवं चना दान किया गया

संभागायुक्त श्री शर्मा की पहल पर पुजारियों की समिति द्वारा
महाकाल अन्नक्षेत्र में आटा एवं चना दान किया गय
उज्जैन 17 अप्रैल। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क श्री महाकाल अन्नक्षेत्र में भोजन निर्माण कर गरीबों को भोजन के पैकेट वितरण प्रतिदिन कराये जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु शहर में लॉकडाउन के साथ-साथ कर्फ्यू भी लगा हुआ है। इस संकट की घड़ी में गरीब व्यक्तियों को महाकाल अन्नक्षेत्र से भोजन के पैकेट का वितरण कार्य निरन्तर जारी है। संभागायुक्त श्री आनन्द कुमार शर्मा की पहल पर एडीएम श्री आरपी तिवारी ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर के महाकाल पुजारी समिति से चर्चा की। पुजारी समिति द्वारा आगे आकर महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में अन्नदान दिया है। महाकाल पुजारी समिति ने महाकाल नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में 25 किलो की 200 कट्टी आटा एवं 25 किलो के चार कट्टी चना दान में उपलब्ध कराया गया है।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने बताया कि मन्दिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्नक्षेत्र से प्रतिदिन दो हजार लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था कर रही है। भोजन निर्माण एवं वितरण व्यवस्था में लगभग 60 से ज्यादा कर्मचारी लगे हैं और अपनी सेवाभाव से प्रतिदिन काम कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंस का पालन भी अनिवार्य रूप से मन्दिर में पुजारियों के द्वारा किया जा रहा है। नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में दानदाताओं के द्वारा दान देते समय भी सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ मास्क का पालन भी किया जा रहा है। श्री महाकालेश्वर मन्दिर के पुजारी समिति ने आम लोगों से अपील की है कि वे लॉकडाउन का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।
(फोटो संलग्न)
क्रमांक 1189