उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

जज्बे को मिला साथ, संस्था कृपालु की अनूठी पहल, निशुल्क उपलब्ध कराई संस्था कृपालु ने 100 पीपीई किट


कलेक्टर ओर पुलिस विभाग को निशुल्क उपलब्ध कराई संस्था कृपालु ने 100 पीपीई किट

देवास। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर संस्था कृपालु द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को PPE किट दी गई। देशभर में व्याप्त कोरोना महामारी के चलते लाखो लोग ग़रीबी और भुखमरी से जूझ रहे हैं। देवास में कई सामाजिक संगठन लगातार जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं,ऐसी ही देवास की संस्था कृपालु लोक डाउन के दिन से ही गरीबों की मदद के लिए 500 पैकेट भोजन और राशन की व्यवस्था मुहैया करा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिवस पर संस्था के सुमेरसिंह दरबार द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग को 100 PPE किट का सहयोग किया और साथ ही कोरोना सुरक्षा में तैनात कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों को नाश्ते स्वरूप कचोरी का वितरण पुलिस विभाग के सोपी गई।
संस्था के सुमेर दरबार ने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय से दूरभाष पर चर्चा हुई थी साथ ही दो उन्होंने टिवट कर अपने समर्थकों ओर कार्यकर्ताओं से बोले थे कि मेरे जन्म दिवस पर फालतू खर्चा ना करते हुए गरीबों को हमारी सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धाओं की मदद की जाए उन्हीं के मार्गदर्शन संस्था द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को 100 PPE किट सहायता स्वरूप प्रदान की गई।