उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

एडीएम ने जोड़े हाथ नहीं सुन रही थी महिलाएं, कलेक्टोरेट में उमड़ रही है भीड़ एपीएल के राशन कार्ड की एंट्री कराने को लेकर, , डिप्टी कलेक्टर को अवगत कराया था एक दिन पहले समाचार लाइन में

अमित बागलीकर

कलेक्टोरेट में उमड़ रही है भीड़ एपीएल के राशन कार्ड की एंट्री कराने को लेकर……

डिप्टी कलेक्टर से जब इस पर समाचार लाइन द्वारा बात करना चाही तो केमेरे से बचते नजर आई……

देवास में एपीएल के राशन कार्ड की एंट्री कराने के लिए उमड़ रही कलेक्टोरेट में भीड़ वही कलेक्टर परिसर ने जब हमने देखा तो यहां पर सोशल डिस्टेंस का भी नहीं हो रहा था पालन आपको बता दे कि यह काम 29 अप्रैल से राशन कार्ड की एंट्री का कार्य कलेक्ट्रेट परिसर में कर रहे थे। जिसके चलते रोजाना कलेक्टर परिसर में उमड़ रहे है सैकड़ों लोग एट्री कराने के लिये । आपको बता दे कि मंगलवार को अचानक कलेक्टर में लगी भीड़ के पहले समाचार लाइन ने डिप्टी कलेक्टर शिवानी तरेटिया को इस की जानकारी भी दी थी लेकिन मंगलवार को लगी भीड़ के बाद सोशल डिस्पेंसिंग का पालन कराने के लिए किसी भी तरह की सुरक्षा के अलावा पुलिस बल नही दिखा। वही अचानक लगी भीड़ के बाद एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी को भीड़ में शामिल महिलाओं के सामने हाथ जोड़ते देखा गया लेकिन वहां पर न तो कोई महिला पुलिसकर्मी थी ना ही कोई अधीनस्थ अधिकारी। इस तरह से सोशल डिस्टेंस का भी धज्जियां उड़ते कलेक्टर परिसर में देखी गई अब सवाल यह उठता है कि एपीएल के राशन कार्ड की एंट्री कराने के लिए शिक्षक किसकी अनुमति यह काम कलेक्टर परिसर में 29 अप्रैल ने आज तक कर रहे थे और अभी तक कोई जवाबदार इस ओर क्यो ध्यान नही दे रहे थे। आपको बता दे वैसे कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर रेड जोन में है देवास जिला उसके बाद भी कलेक्टर परिसर में कुछ इस तरह की भीड़ कैसे कोरोना जैसी सक्रमण बीमारी से निजात पाएगा।