अमित बागलीकर
मोब- 9039900559
देवास मध्यप्रदेश
क्वॉरेंटाइन में रहने के आदेश के बाद भी कंपनी में कर रहे थे काम
स्वास्थ्य अमले के निर्देश के बाद भी कर रहे थे 4 लोग कंपनी में काम……
आरआर टीम से क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों ने की हुज्जत के साथ अभद्रता…..
आरआरबी टीम ने फिर से कर दिया 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं मान रहे चार लोगों को……
देवास। आपने सुना है, लोग कोरोना आइसोलेशन सेंटर से भाग जाने की धमकी भी देते है ओर स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना जांच में सहयोग नहीं करते ओर तो ओर होम आइसोलेशन करने के बाद भी कुछ लोग नही मानते।
हम बात कर रहै है देवास में कोरोना वायरस के चलते कई लोग पॉजिटिव आये है, जो लोग पॉजिटिव आए है, उनके संपर्क के लोगो को होम आइसोलेशन रहने के लिए आदेश है। लेकिन यह लोग होम आइसोलेशन न होकर अपने रोजमर्रा काम में लग रहे है। ऐसे ही देवास की एक कंपनी में कार्य करते 4 मजदूरों को होम क्वारनटाईन रहने के लिए कहा गया था, लेकिन यह 4 कर्मचारी अवंतिका फूड कंपनी में कार्य करते देखे गए। जिस पर स्वास्थ अमले के आरआरवी टीम ने चारों को बालगढ़ रोड़ स्थित भोलेनाथ मंदिर के सामने छात्रावास में क्वारनटाईन किया गया है। बताया गया है कि कंपनी में काम करते यहाँ मौजूद लोग स्वास्थ्य विभाग की इस टीम के सदस्यों को डरा धमका रहे थे कि हम आइसोलेशन नहीं होंगे और जबरजस्ती की तो भाग जायेगें। वही पुलिस की मदद से इन लोगो को 14 दिन के लिए क्वारनटाईन किया है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले बाबूलाल शर्मा की रिपोर्ट आने के बाद उसकी हिस्ट्री में आने के बाद इन लोगो को भी क्वॉरेंटाइन किया गया था साथ ही इनके सेंपल भी लिए गए थे। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद इन्हें होम क्वारनटाईन के लिए 14 दिन के लिए कहा गया था। लेकिन यह लोग कंपनी में काम करते पाए गए। वही धारा 188 के उल्लंघन पर जवाबदार को भी शिकायत की है।