उज्जैनदेवासभोपालमध्य प्रदेश

चोरों की तरह जारी होते हैं हेल्थ बुलेटिन देवास में फिर बड़े कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5 जिला अस्पताल के नर्सिंग विभाग तक पहुंचा कोरोना संक्रमण कलेक्टर साहब अब तो जाग जाओ कब तक चलता रहेगा आना जाना

देवास में कुल पॉजिटिव मरीज -64
अब तक देवास में हुई मौत -7
स्वस्थ हुए -18
एक्टिव मरीज- 39

देवास। अब जिला प्रशासन कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी छिपाने के प्रयास में तेजी से लग गया है ,इसका अंदाजा आज उज़ागर हो गया जो अब जारी किए जाने वाले मेडिकल बुलेटिन से लग गया है। आंकड़ों की बाजीगरी में अब जिला प्रशासन उस्ताद की भूमिका में है, रविवार को सुबह जारी किए गए बुलेटिन में झूठ उजागर होने के डर से जारी ही नही किया बुलेटिन यह तक की अब पॉजिटिव बताए जा रहै लगातार मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के हालात कितने अच्छे हैं।
देवास में दो दिन की राहत के बाद आज फिर 5 ओर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अब कुल कोरोना पॉजिटिव हुए 65 इसमे 7 लोगो की हो चुकी मौत 21 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर जा चुके घर वही मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी आर के सक्सेना ने बताया कि, 3 शान्तिपुरा, 1 मेंडकीचक में ओर एक अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ का कोरोना पॉजिटिव आया है। जिला अस्पताल के नर्सिंग विभाग तक पहुंचा संक्रमण प्रशिक्षु नर्सों में हड़कंप बताया जा रहा कि, इतनी सख्ती ओर कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद भी इंदौर से आनाजाना कर रहे थी ये संक्रमित कर्मी । साथ ही CMHO सक्सेना ने माना कि नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल इंदौर से अप डाउन करती हैं किंतु वे पिछले 8-10 दिनों से देवास में ही रह रही थी। इस पर ही बोला जा सकता है कि कलेक्टर साहब अब तो जाग जाओ……