कारोबार

अनलॉक-1 का शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स में 894 अंकों का उछाल

सोमवार को जब शेयर मार्केट खुला तो बीएसई सेंसेक्स में 894 अंकों तक का उछाल देखा गया. सुबह सेंसेक्स 482 अंकों की तेजी के साथ 32,906 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 146 अंक की तेजी के साथ 9,727 पर खुला.

कोरोना के बीच देशभर में लॉकडाउन-5 लागू हो गया है काफी ढील की वजह से इसे अनलॉक-1 कहा जा रहा है ज्यादातर आर्थिक गतिविधियां शुरू होने से निवेशक खुश हैं

देश में कोरोना के बढ़ते केस के बीच सरकार ने ज्यादातर आर्थिक गति​विधियों को खोलने की इजाजत दे दी है. शेयर बाजार को सरकार का यह निर्णय पसंद आया है. इस ऐलान के बाद सोमवार को जब शेयर मार्केट खुला तो बीएसई सेंसेक्स में 894 अंकों तक का उछाल देखा गया.

सुबह सेंसेक्स 482 अंकों की तेजी के साथ 32,906 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 146 अंक की तेजी के साथ 9,727 पर खुला. शुक्रवार को सेंसेक्स 32,424.10 पर बंद हुआ था. सुबह 9.34 बजे तक सेंसेक्स 894 अंकों की उछाल के साथ 33,318 तक पहुंच गया.

पिछले हफ्ते रहा उतार-चढ़ाव

शुरुआती कारोबार में 757 शेयरों में तेजी और 97 शेयरों में गिरावट देखी गई. इससे पहले पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 223.51 अंक या 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 32,424.10 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 90.20 अंक मजबूत होकर 9,580.30 अंक पर रहा.दो दिन यानी बुधवार और मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्‍स 1600 अंक मजबूत हुआ है. मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा जबकि सोमवार को ईद की वजह से कारोबार नहीं हुआ.

शेयर बाजार बीते सप्ताह जोरदार लिवाली से गुलजार रहा, लेकिन इस सप्ताह बाजार की चाल मानसून के रूख, देशव्यापी लॉकडाउन में ढील, अमेरिका और चीन के बीच तनाव से वैश्विक बाजार में होने वाले उथल-पुथल, प्रमुख आर्थिक आंकड़े समेत कुछ अन्य कारकों से तय होगी. हालांकि, कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामले से पैदा होने वाली चिंता का असर बाजार पर बना रहेगा.

लॉकडाउन बढ़ा लेकिन काफी ढील के साथ

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की समय.सीमा सोमवार से पांचवीं बार बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन इसमें पहले की अपेक्षा ढील दी गई है, इसलिए इसे अनलॉक-1 भी कहा जा रहा है.

गृह मंत्रालय के नए आदेश के अनुसार, पूरे देश में कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 जून तक जारी रहेगी, जबकि राज्य के भीतर और एक राज्य से दूसरे राज्य में लोगों और वस्तुओं का आवागमन पर कोई रोक नहीं होगी. सरकार ने तीन चरणों में लॉकडाउन में ढील देने का फैसला लिया है जिनमें अगले चरण में होटल, शॉपिंग मॉल आदि को भी आठ जून से खोलने की अनुमति होगी.