नगर निगम के सामने बने मार्केट की गली में मिला भ्रूण
देवास। नगर निगम से सामने गणेश प्रिंटिंग प्रेस के पास स्थित भगतसिंह मार्ग की गली में नवजात शिशु का भ्रूण मिला। वही गली में पेशाब करने गए युवक को भ्रूण दिखा जिस पर उसने तत्काल सिटी कोतवाली को इस सूचना की जानकारी दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी लेते हुए सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए वही पुलिस ने बताया की उक्त भ्रूण 6 माह से अधिक का लग रहा है वही यह नाली के पास प्लास्टिक की थैली में था। खबर लिखे जाने तक पुलिस जांच में लगी हुई थी