दो माह से अधिक समय के बंद थोक सब्जी मंडी खुली
सब्जी लेकर आए किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही दिखा….
23 मार्च को बंद हुई थी थोक सब्जी मंडी……
देवास- कोरोना संक्रमण की वजह से शहर में लागू लॉकडाउन खुलने के बाद दो माह से अधिक समय तक बंद थोक सब्जी मंडी थोक व्यापारियों के लिये खोल दी गई। कुछ दिन सब्जियों के भाव काफी कम रहे और आड़तियों को ग्राहकों का इंतजार भी रहा। लेकिन व्यापारियों व आम लोगों ने कोरोना नियमों का पालन करते नही दिखे ।
तेजी से फैले कोरोना संक्रमण की वजह से प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी पूरी तरह बंद करने के आदेश जारी किये गये थे। तभी से शहर में अन्य माध्यमों से सब्जी का विक्रय हो रहा था, लेकिन किसानों द्वारा मंडी तक सब्जियां नहीं लाई जा रही थीं।
शहर के प्रमुख बाजारों को नियमानुसार खोलने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई और इसी कड़ी में थोक सब्जी मंडी खोलने का आदेश जारी हुवे थे। नये गाइड लाइन के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव के नियम अनुसार निश्चित दूरी पर दुकान लगाने, ग्राहकों को दूरी बनाये रखने के लिये किसी भी तरह के निशान नही बनाये गये थे और मंडी में आने वाले व्यक्ति को मास्क अथवा गमछे, रूमाल से मुंह बांधना अनिवार्य करना था लेकिन ऐसा कुछ देखने को नही मिला। आड़तियों ने बताया कि करीब दो माह के अंतराल के बाद मंडी खुली है। बड़ी संख्या में किसान ग्रामीण इलाकों से सब्जियां लेकर पहुंचे रहे है, लेकिन थोक खरीदी करने वाले व्यापारियों का अभाव है। हालांकि सब्जियों के रेट भी कम हैं और संभवत: एक-दो दिनों के बाद मंडी में ग्राहकी बढ़ने की सभांवना है।