कारोबार

भारत-चीन तनाव से सहमे निवेशक, शेयर बाजार में आई गिरावट

बीते सोमवार को LAC पर चीन से हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है. यही वजह है कि सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक लुढ़क कर 33 हजार 400 अंक के नीचे आ गया जबकि निफ्टी करीब 70 अंक की गिरावट के साथ 9,900 अंक के नीेचे कारोबार कर रहा था.

 

एसबीआई ने बेची हिस्सेदारी

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी सब्सिडरी एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है. बैंक ने पहली बार आधिकारिक तौर पर ये जानकारी दी है. बैंक ने जुटायी गयी राशि का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, बैंक ने कुल 2,10,00,000 इक्विटी शेयर बेचने की जानकारी दी है जो 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.

एसबीआई ने कहा कि बिक्री सेबी (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) के न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी के नियम को पूरा करने के लिये की गयी. इस बिक्री के बाद स्टेट बैंक की एसबीआई लाइफ में हिस्सेदारी 55.50 प्रतिशत पर आ गयी है जो पहले 57.60 प्रतिशत थी.

 

मंगलवार को बाजार का हाल

बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 376.42 अंकों यानी 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 33,605.22 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100.30 अंकों यानी 1.02 फीसदी की बढ़त बनाकर 9914 पर ठहरा. विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया और निफ्टी भी 10000 के ऊपर तक उछला. हालांकि भारत और चीन के बीच तनाव की वजह से बाजार प्रभावित हुआ.

 

30 शेयरों में से 15 में तेजी

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में तेजी, जबकि 15 में गिरावट रही. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एचडीएफसी बैंक (4.16 फीसदी), एचडीएफसी (4.03 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.60 फीसदी), कोटक बैंक (2.18 फीसदी) और इंफोसिस (1.99 फीसदी) शामिल रहे. गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा (2.75 फीसदी), एक्सिस बैंक (2.03 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.80 फीसदी), आईटीसी (1.20 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.10 फीसदी) शामिल रहे.