देखे वीडियो
👇👇
सवालों में पुलिस के काम करने के तौर तरीक़े, कप्तान भी नहीं है पूरी तरह संतुष्ट….
थाना क्षेत्रों में बड़ गए अवैध काम, नशे में बर्बाद हो रही युवा पीड़ी..
देवास। शहर में अवैध काम जिसमें शराब, गांजे की बिक्री, जुआ सट्टा का संचालन अब भी हो रहा है लेकिन संबंधित थाने को इसकी खबर तक नहीं होती है। अब हालत यह है कि अवैध धंधों का संचालन शहर के 45 वार्डों तक फैल गया है। रहवासियों को जानकारी होती है कि अवैध धंधों का संचालन उनके घरों के आसपास हो रहा है लेकिन पुलिस बेखबर बनी हुई है। ऐसे में पुलिस के काम करने के तरीके और कार्यशैली दोनों पर सवाल उठता है। अगर पुलिस की कार्यशैली सही है तो फिर हर थाने का मुखबिर तंत्र क्यों फैल है। इसकी बानगी शहर के कई थानों सहित औद्योगिक क्षेत्र थाने के ही कामकाज से समझी जा सकती है। अन्य थाना क्षेत्र भी ऐसे ही काम कर रहे है। औद्योगिक थाना क्षेत्र से सटे हुए बावडिय़ां में गांजे की बिक्री एक घर से हो रही है जहां गांजा खरीदने लोग दूर दराज से भी आ जाते है लेकिन इसकी सूचना औद्योगिक थाने को नहीं है। आमजन असामाजिक तत्वों से विवाद नहीं करना चाहते इसलिए वे पुलिस को सूचना नहीं करते। पुलिस महकमे के काम से कप्तान शिवदयाल सिंह भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। अपनी नाराजगी वे मंगलवार को कोतवाली थाने पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में भी जता चुके है। एसपी सिंह जब खंडवा में पदस्थ थे तब वे रात को साइकिल पर ही औचक निरीक्षण के लिए निकल जाते थे। अगर एसपी ने ऐसा ही निरीक्षण शहर का कर लिया तो पांचों थाने के कामकाज का जमीनी मूल्यांकन उनके सामने आ जाएगा। हालांकि मंगलवार दोपहर में पत्रकारों की चर्चा के बाद SPसाहब शायद शहर के थानेदारों से संतुष्ट नही दिखे जिसके चलते बोला जा सकता है कि कही ऐसा तो नही फटकार के बाद पुलिस कुछ एक्शन में आई व एबी रोड से लगी शराब दुकानों के बाहर सड़क पर शराब पीने वालों को खदेड़ा। एबी रोड पर शाम होते ही शराब खोरी करने वाले खासकर युवा वर्ग सड़क पर उतर जाते है लेकिन पुलिस बेखबर बनी रहती है। इसी लापरवाही के चलते नशेड़ी चेन स्नेचिंग सहित अन्य अपराधों को बिना डरे अंजाम दे रहे है…अब देखना है कि नए कप्तान अमले को कब तक चुस्त दूरूस्त कर पाएंगे ……….?
👇👇