उज्जैनदेवासदेशभोपालमध्य प्रदेश

15 करोड़ से अधिक के मोबाइल फोन किये गये जब्त, 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

अंर्तराज्यीय हाइवे डकैती गिरोह का किया पर्दाफाश देवास में हुआ…………..
15 करोड़ से अधिक के मोबाइल फोन किये गये जब्त, 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार………..
देवास और आंध्रप्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, गिरोह का मुख्य सरगना सॉफ्टवेयर इंजीनियर……….

देवास पुलिस ने वाहनों से अलग-अलग राज्यों में हाईवे पर मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह अंर्तराज्यीय गिरोह है। गिरोह कई राज्यों में शहरों के हाईवे पर जो रात में ट्रक चलते हैं। उन ट्रकों में लूट और डकैती करके ड्राइवर और क्लीनर को बांधकर उनके साथ मारपीट करते हैं। जिसके बाद ट्रक में रखे हुए मोबाइल को लूट लेते हैं। मोबाइल के साथ ट्रक में रखें इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी लूट लेते थे। दरअसल आन्ध्रप्रदेश में हाइवे पर अगस्त माह में लूट की वारदाते हुई थी। आंध्र प्रदेश पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही थी तभी इन्हें पता चला कि इस लूट के मामले में देवास जिले के कंजर डेरे में लूट के मामले में शामिल है। जिसके बाद आंध्र प्रदेश पुलिस ने देवास पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद आंध्रप्रदेश पुलिस और देवास पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। करीब 1 महीने के प्रयास के बाद पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा।
पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर 15 करोड़ से अधिक के मोबाइल फोन जब्त किये है। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी राम गाडे पिता गौरख गाडे उम्र 26 साल जाति मराठा निवासी बीड पूणे महाराष्ट्र, अंकित झाझा पिता राजाबाबू झाझा उम्र 25 साल जाति कंजर निवासी धानीघाटी थाना हाटपीपल्या और रोहित झाला पिता भूरिया झाला उम्र 25 साल जाति कंजर निवासी चिड़ावद थाना टोंकखूर्द को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के पूर्व में थाना टोंकखुर्द, हाटपीपल्या एवं अन्य राज्यों के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है। बाकी करीब एक दर्जन आरोपी और जो है फिलहाल फरार है। देवास में इस गिरोह ने टोकखुर्द थाने में दो लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें 21 जुलाई को 35 लाख और 20 जुलाई को 4 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में भी लूट की वारदात को अंजाम दिया। गिरोह का मुख्य सरगना राम गाड़े है। यह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। राम गाड़े ने देश के कई शहरों में अपने सेटअप बना रखा है। यह गिरोह के सदस्यों से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी करवा कर ग्रे मार्केट में बेचता था। शहरों के साथ विदेशों में भी यह माल सप्लाई करता है। पुलिस ने इनके एमआई शीओमी कपंनी मोबाईल फोन 7663 नग जिनकी अनुमानित किमत 9 करोड़ 85 लाख, अन्य कंपनी मोबाईल फोन 2687 नग जिनकी अनुमानित किमत 4 करोड 98 लाख, 2 आयशर, 2 ट्रक, 1 कार, 4 अन्य वाहन जिनकी अनुमानित किमत 1 करोड़ बताई गई है, सभी की कुल 16 करोड़ रूपए बताई गई है।