Sportstop news

IPL 2021: इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी की नजर, लग सकती है जोरदार बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के सत्र के लिए नीलामी इस महीने की 18 तारीख को चेन्नई में होनी है. आईपीएल 2020 के समाप्त होने के कुछ महीने बाद ही यह नीलामी हो रही है. ऐसे में खिलाड़ियों का प्रदर्शन फैन्स और टीमों के थिंक- टैंक के जेहन में होगा. कोरोना महामारी के कारण 2020 में आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था.

इस सत्र के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी थी, जबकि चार फरवरी तक ट्रेडिंग विंडो (खिलाड़ियों का एक टीम से दूसरे टीम में हस्तांतरण) जारी रहेगा. इस सत्र के नीलामी से पहले टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया. जिनमें स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 139 खिलाड़ियों को रिटेन रखा, जबकि 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया.