सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 26 अंक की तेजी के साथ 51,355.89 पर खुला था, लेकिन यह सुबह 10.40 के आसपास 364 अंक टूटकर 50,965.22 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 19.69 अंक की गिरावट के साथ 51,309.39 पर बंद हुआ.
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुले थे, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में गिरावट आने लगी. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 26 अंक की तेजी के साथ 51,355.89 पर खुला था, लेकिन दोपहर 1.45 बजे के आसपास 483 अंक टूटकर 50,846.22 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 19.69 अंक की गिरावट के साथ 51,309.39 पर बंद हुआ.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10 अंक की तेजी के साथ 15,119.05 पर खुला था. लेकिन दोपहर 1.45 बजे के आसपास 132 अंक टूटकर 14,977.20 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 2.80 अंकों की गिरावट के साथ 15,106.50 पर बंद हुआ.
निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि आईटी एवं फार्मा सेक्टर में भी खरीदारी देखी गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स हरे निशान में रहे. एनएसई में करीब 1455 शेयरों में तेजी और 1454 में गिरावट देखी गई. निफ्टी में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में सिप्ला, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एमऐंडएम, एचडीएफसी लाइफशामिल रहे.
रुपया सपाट
बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट 72.87 पर खुला. कारोबार के अंत में रुपया थोड़ी मजबूती के साथ 72.84 पर बंद हुआ. मंगलवार को रुपया 72.88 पर बंद हुआ था.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने दिसंबर तिमाही में 40 लार्जकैप कंपनियों से अपनी हिस्सेदारी घटाई है. हालांकि पूरे साल 2020 में FII शुद्ध रुपये से खरीदार रहे हैं और उन्होंने भारतीय शेयर बाजारों में करीब 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.
मंगलवार को भी आई थी गिरावट
मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को भी हरे निशान में खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 136 अंक की तेजी के साथ 51,484.2 पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 487 अंकों की उछाल के साथ ऑल टाइम हाई लेवल 51,835.86 तक चला गया.
हालांकि, दोपहर 3 बजे के आसपास भारी बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट दिखने लगी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 19.69 अंक टूटकर 51,329.08 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 49 अंकों की तेजी के साथ 15,164.15 पर खुला और कारोबार के दौरान 142 अंक तक बढ़ते हुए 15,257.10 तक चला गया. निफ्टी 6.50 अंक टूटकर 15,109.30 पर बंद हुआ.