होम

फ‍िल्‍म पठान की शूटिंग करेंगे सलमान खान, शाहरुख खान संग फिल्माएंगे सीन्स

शाहरुख खान और सलमान खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम भी हैं. दीपिका ने कुछ समय पहले शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में काम करने को लेकर बात की थी. नवंबर 2020 शाहरुख खान ने फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी थी. अब सलमान भी इसकी शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.

दो साल के इंतजार के बाद शाहरुख खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. ऐसे में उनके साथ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी नजर आने वाले हैं. लंबे समय के बाद फैंस शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ बड़े पर्दे पर देख पाएंगे. खबर है कि शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान की शूटिंग सलमान खान शुरू करने वाले हैं.

शाहरुख खान और सलमान खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और जॉन अब्राहम भी हैं. दीपिका ने कुछ समय पहले शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में काम करने को लेकर बात की थी. नवंबर 2020 शाहरुख खान ने फिल्म पठान की शूटिंग शुरू कर दी थी. अब सलमान भी इसकी शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं.

क्या है सलमान खान का रोल?

खबरों के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा की फिल्म पठान में सलमान खान कैमियो करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सलमान खान आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पठान में सलमान खान, अपनी एक था टाइगर फ्रैंचाइजी के किरदार अविनाश सिंह राठौर उर्फ टाइगर को निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि सलमान गुरूवार से ही इस फिल्म की शूटिंग करेंगे और उनका शिड्यूल 10 से 12 दिनों का होगा. इसमें वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.

सूत्र ने कहा कि भले ही इससे पहले भी कई बार सलमान और शाहरुख साथ में फिल्में कर चुके हैं और एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं, लेकिन फिर भी इस बार फैंस को कुछ नया और खास देखने को मिलेगा. आदित्य चोपड़ा अपनी लेखकों और डायरेक्टर की टीम के साथ कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जो दोनों की स्क्रीन पर प्रेसेंस को और बढ़िया तरीके से दिखाएगा.

दीपिका बनी हैं स्पाई

खबर ये भी है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में स्पाई का किरदार निभाती नजर आएंगी. दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग शाहरुख खान के कुछ समय बाद ही शुरू कर दी थी और दिसंबर के मध्य तक उन्होंने कुछ महत्वूर्ण सीन्स को फिल्मा लिया था. इसी के साथ सलमान खान का कैमियो शूट फिल्म का तीसरा शूटिंग शेड्यूल माना जा रहा है.

बताया ये भी जा रहा है कि पठान की शूटिंग पूरी करने के बाद सलमान खान फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि कुछ समय बाद सलमान खान अपनी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं.