होम

कोरोना इम्पैक्ट: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 260 अंक की तेजी के साथ बंद

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 32 अंक टूटकर 48,512.77 पर खुला. लेकिन सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 142 अंकों की उछाल के साथ 48,686.17 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.62 अंकों की तेजी के साथ 48,803.68 पर बंद हुआ.

कोरोना के बढ़ते मामले और अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 32 अंक टूटकर 48,512.77 पर खुला. लेकिन सुबह 9.30 बजे तक सेंसेक्स 142 अंकों की उछाल के साथ 48,686.17 पर पहुंच गया. इसके बाद सुबह 9.35 के बाद सेंसेक्स फिर से लाल निशान में पहुंच गया. सुबह 10.33 के आसपास सेंसेक्स 427 अंक टूटकर 48,117.68 तक पहुंच गया.

दोपहर 2.50 बजे के आसपास सेंसेक्स फिर हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 259.62 अंकों की तेजी के साथ 48,803.68 पर बंद हुआ.

दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 18 अंक की तेजी के साथ 14,522.40 पर खुला. यह बढ़ते हुए 14,566.80 तक और नीचे गिरते हुए 14,432.35 तक गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 76.65 अंकों की तेजी के साथ 14,581.45 पर बंद हुआ.

Auto और पीएसयू बैंक शेयरों में 1—1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मेटल और फार्मा सेक्टर 1-1 फीसदी चढ़ गए. एनएसई पर करीब 1226 शेयरों में तेजी और 1611 में गिरावट आई है.

चीन मिलों के शेयर चढ़ गए

भारतीय व्यापारियों को सरकार ने ब्रिटेन को 3,675 टन अतिरिक्त चीनी एक्सपोर्ट करने की इजाजत दे दी है. इस खबर के आते ही गुरुवार को बलरामपुर शुगर मिल, धामपुर शुगर, केसीपी शुगर, त्रिवेणी इंजी​नियरिंग जैसी कंपनियों के शेयर चढ़ गए.

रुपया 75 पार

रुपया 9 महीने के निचले स्तर पर चल रहा है. आज भी रुपया 14 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.19 पर खुला. हालांकि अंत में रुपया 75 से नीचे 74.92 पर बंद हुआ. इसके पहले हाल में पहली बार सोमवार को रुपये ने 75 का आंकड़ा पार किया था, जब यह 31 पैसे की गिरावट के साथ 75.05 पर बंद हुआ था.

बुधवार को बंद था बाजार

बुधवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती की वजह से शेयर बाजार में कारोबार बंद था. इसके पहले मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ था. मंगलवार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 108 अंक की तेजी के साथ 47,991.53 पर खुला. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 660.68 अंकों की तेजी के साथ 48,544.06 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54 अंक की तेजी के साथ 14,364.90 पर खुला और बढ़ते हुए 14,449.05 तक चला गया.कारोबार के अंत में निफ्टी 194 अंकों की तेजी के साथ 14,504.80 पर बंद हुआ.