होम

कोरोना संकट के बावजूद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 558 अंकों की उछाल के साथ बंद

सुबह कारोबार की शुरुआत में बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 38 अंक की तेजी के साथ खुला. इसके बाद सेंसेक्स लगातार हरे निशान में रहा. दोपहर 3.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 623 अंकों की उछाल के साथ पर 49,009 पहुंच गया.

देश में कोरोना की नई लहर के बीच इस हफ्ते लगातार दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी रही. आज सुबह कारोबार की शुरुआत में बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 38 अंक की तेजी के साथ 48,424.08 पर खुला. इसके बाद सेंसेक्स लगातार हरे निशान में रहा. दोपहर 3.20 बजे के आसपास सेंसेक्स 623 अंकों की उछाल के साथ पर 49,009 पहुंच गया.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 557.63 अंकों की तेजी के साथ 48,944.14 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 8 अंक की तेजी के साथ 14,493.80 पर खुला और दोपहर 3.15 बजे के आसपास 182 अंक बढ़कर 14,667.55 पर पहुंच गया.

कारोबार के अंत में निफ्टी 168.05 अंकों की तेजी के साथ पर 14,653.05 बंद हुआ. सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप और स्माॅलकैप सूचकांक एक-एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

रुपया मजबूती के साथ बंद

भारतीय रुपया मंगलवार को डाॅलर के मुकाबले 5 पैसे की मजबूती के साथ 74.67 पर खुला. कारोबार के अंत में रुपया 74.66 पर बंद हुआ. सोमवार को रुपया 74.72 पर बंद हुआ था.

एनएसई में करीब 1915 शेयरों में तेजी और 984 शेयरों में गिरावट देखी गई. निफ्टी में तेजी हासिल करने वाले प्रमुख शेयरों में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, लार्सेन ऐंड टूब्रो, डिवीज लैब और बजाज फाइनेंस प्रमुख रहे. इसी तरह नुकसान उठाने वाले प्रमुख शेयरों में एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, मारुति सुजुकी, नेस्ले और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहे.

सोमवार को आई थी अच्छी तेजी

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इसकी वजह से पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. लेकिन इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान में रहा. सुबह बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 321 अंकों की तेजी के साथ 48,197.37 पर खुला और सुबह 10.10 बजे के आसपास सेंसेक्स 789 अंकों की उछाल के साथ 48,667.98 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 48,386.51 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी 108 अंकों की तेजी के साथ 14,449.45 पर खुला और थोड़ी ही देर में 217 अंकों की उछाल के साथ 14,557.50 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 48,386.51 पर बंद हुआ.