देशबॉलीवुड

कॉमेडियन सुनील पाल के खिलाफ डॉक्टर्स ने दर्ज करवाई शिकायत, जानें पूरा मामला

फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल के खिलाफ डॉक्टरों की एक संस्था ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. इस पर सुनील पाल ने कहा, ‘मैंने पर्सनली ये चीज महसूस की थी कि कुछ डॉक्टर कोरोना के नाम पर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं और इसलिए मैंने डॉक्टरों को लेकर अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था.’

कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. अभी कुछ दिन पहले उन्होंने कोरोना काल में जिस तरह से डॉक्टर काम कर रहे हैं, उसके प्रति अपनी नाराजगी जाहित करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में सुनील पाल ने डॉक्टरों की कार्य प्रणाली पर कई सवाल उठाए थे. जिसके बाद से ही सुनील पाल को फोन, मैसेज और सोशल मीडिया के जरिए कई सारी धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं.

बता दें कि फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल के खिलाफ डॉक्टरों की एक संस्था ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.

क्या है पूरा मामला?

आजतक से बात करते हुए सुनील पाल कहते हैं, ‘मैंने पर्सनली ये चीज महसूस की थी कि कुछ डॉक्टर कोरोना के नाम पर लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं और इसलिए मैंने डॉक्टरों को लेकर अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें मैंनें ये बताया था कि कैसे 90 प्रतिशत डॉक्टर कोरोना के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं उसी से नाराज होकर डॉक्टरों की एक संस्था ने मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवाई है, मुझे लगता है कि कुछ डॉक्टरों ने मेरी बातों को अपनी EGO पर ले लिया है.’

‘आपस में ये मामला निपट जाए तो बेहतर होगा’

सुनील पाल कहते हैं, ‘मेरे खिलाफ जो शिकायत दर्ज करवाई है, मैं चाहता हूं की आपसी बातचीत और प्यार-मोहब्बत से ये मामला हम लोग आपस में ही सुलझा लें, क्योंकि मैंने कोई गलत बात तो अपनी वीडियो में बोली नहीं है. इसलिए ना तो डॉक्टरों का दिल दुखे और ना ही मेरा दिल दुखे और आपस में ये मामला निपट जाए तो बेहतर होगा.’