होम

देश में कोरोना से मौतों का टूटा रिकॉर्ड, 4200 की गई जान, 3 लाख 48 हजार नए मरीज

देश में एक दिन में पहली बार कोरोना से 4200 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं, जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी.

देश में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बढ़ गए हैं. सोमवार को देश में कोरोना के कुल 3.29 लाख नए मामले सामने आए थे, जो मंगलवार को बढ़कर 3.48 लाख हो गए हैं. वहीं मौत के नए आंकड़े ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देश में एक दिन में पहली बार कोरोना से 4200 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले 7 मई को देश में सबसे ज्यादा मौतें हुई थीं, जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी. सक्रिय मामलों की बात करें तो कर्नाटक ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है. यहां कोरोना के 5,87,452 सक्रिय मामले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 5,58,996 सक्रीय मामले हैं.

देश में ऑक्सीजन की वजह से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा. गोवा में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से 4 घंटे में 26 मरीजों की जान चली गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, हाईकोर्ट आज मामले पर सुनवाई करेगा.

महाराष्ट्र में 40 हजार पार मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 40,956 नए कोरोना मामले सामने आए, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज डिस्चार्ज हो गए.

– सक्रिय मामले: 5,58,996

– कुल मामले: 51,79,929

– कुल रिकवरी: 45,41,391

– मृत्यु: 77,191

मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1717 नए कोरोना मामले, 51 मौतें और 6082 रिकवरी रिपोर्ट की गई.

– कुल मामले: 6,79,986

– मृत्यु: 13,942

– कुल रिकवरी: 6,23,080

– सक्रिय मामले: 41,102