होम

लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर में आज का रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल (Petrol- Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार (07 जून) के पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. घरेलू तेल कंपनियों ने सप्ताह के पहले दिन आज (सोमवार) पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार (6 जून) को पेट्रोल के रेट 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव 29 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे.

पिछले हफ्ते 3 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

घरेलू बाजार में पिछले एक सप्ताह यानी 01 जून से 06 जून तक तीन बार पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel)की कीमत में इजाफा हो चुका है. पेट्रोल-डीजल के दाम कल (6 जून) को बढ़े. पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. इससे पहले (4 जून) को पेट्रोल के दाम 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ा था. वहीं, महीने की शुरुआत यानी 01 जून को पेट्रोल 26 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 23 पैसे प्रति लीटर की महंगा हुआ था.

6 जून को प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के क्या रहे रेट

दोनों की ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद कल (रविवार) को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल (Petrol) 95.03 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल (Diesel) 85.95 रुपये प्रति लीटर पहुंचा. देश के कई जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है.

> मुंबई में पेट्रोल 101.25 रुपये और डीजल 93.10 रुपये प्रति लीटर
> कोलकाता में पेट्रोल 95.02 रुपये और डीजल 88.80 रुपये प्रति लीटर
> चेन्नई में पेट्रोल 96.47 रुपये और डीजल 90.66 रुपये प्रति लीटर
> भोपाल में पेट्रोल 103.17 रुपये और डीजल 94.50 रुपये प्रति लीटर
> पटना में पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 91.24 रुपये प्रति लीटर

कब तय होते हैं तेल के भाव?

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए