होम

J-K: सुरक्षाकर्मियों ने अवंतीपोरा में तीन आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. हालांकि अभी तीनों की पहचान नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि नागबेरन त्राल इलाके के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों दहशतगर्द, प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं. हालांकि अभी तीनों की पहचान नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि नागबेरन त्राल इलाके के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मारे गए तीनों दहशतगर्द, प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे. घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है. यह अभियान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना मिलकर चला रही है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को इस इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया इनपुट मिली थी. इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई थी. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.

पुलवामा में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी ढेर

इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए. ये आतंकवादी, लोगों की हत्याओं के लिए जिम्मेदार संगठन के एक दस्ते का हिस्सा थे. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में पम्पोर इलाके के ख्रू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गयी. मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारुद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.