होम

लखीमपुर खीरी हिंसाः Priyanka Gandhi को हिरासत में लिए जाने पर बोले राहुल गांधी- वो डरती नहीं

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी. सत्याग्रह रुकेगा नहीं.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसक झड़प के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने मुझे बिना किसी एफआईआर के हिरासत में रखा हुआ है लेकिन गुनहगार लोग अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं राहुल गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला है.

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जब पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने जा रही थीं तो यूपी पुलिस ने उन्हें और उनके साथ कई अन्य कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया था. अब प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बगैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ. क्यों?

कांग्रेसी नेताओं का पीएसी गेट पर हल्ला बोल

इस बीच कांग्रेस की ओर से आदेश जारी कर कार्यकर्ताओं, सांसदों और नेताओं को कहा गया है कि वे अगले 2 दिन के लिए देशभर में धरना-प्रदर्शन करें.

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. 24 घंटे से अधिक समय से प्रियंका पुलिस हिरासत में हैं. हिरासत के विरोध में दूसरे दिन भी कांग्रेसी नेताओं ने सीतापुर के पीएसी गेट पर हल्ला बोल दिया है. आज कई और कांग्रेसी नेताओ के जुटने की संभावना जताई जा रही है. पीएसी के गेट पर कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं.

प्रियंका हार नहीं मानेगीः राहुल गांधी

प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!. सत्याग्रह रुकेगा नहीं.

जिसे हिरासत में रखा है, वो डरती नहीं है- सच्ची कांग्रेसी है, हार नहीं मानेगी!

इससे पहले उन्होंने कल सोमवार को भी राहुल ने ट्वीट कर सरकार पर हमला किया था. तब राहुल ने कहा था, ‘प्रियंका, मैं जानता हूं तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं. न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे.’

प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं।

न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे।

प्रियंका गांधी वाड्रा को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी उन्हें लीगल असिस्टेंस देंगे, तथा इसके लिए उन्होंने पुलिस से अनुमति भी मांगी है. दोनों नेता प्रियंका को हिरासत में लेने के बाद कानूनी सलाह देने के लिए घर से बाहर निकले, लेकिन उन्हें आगे जाने से रोक दिया गया.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि रात के अंधेरे में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. हम घर में हैं और कानून का पालन कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को लखीमपुर घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने फिर दोहराया कि हमारी सरकार बनते ही एक दिन में काले कानूनों को वापस लिया जाएगा.

पिछले दिनों लखीमपुर खीरी में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक कार्यक्रम से पहले किसानों और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा तथा उनके बेटे के बीच विवाद हो गया. इस दौरान हुई खूनी झड़प में 4 किसानों समेत कुछ 8 लोगों की जान चली गई.

इस मामले में किसानों ने अजय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. दूसरी ओर यूपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 45 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया.