होम

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने लिया साइकोलॉजी टेस्ट, रिजल्ट जानकर हुए हैरान

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े किस्से अक्सर सुनाते हैं. इसके अलावा भी वह ऐसा बहुत कुछ करते हैं जो दर्शकों को उनसे जोड़े रखता है. केबीसी के बुधवार के एपिसोड में रश्मि कदम नाम की प्रतियोगी ने हिस्सा लिया. रश्मि वॉलीबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं और फिलहाल पुणे में साइकोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रही हैं.

अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो का 13वां सीजन इन दिनों टीवी पर सफलता से चल रहा है. शो में आने वाले प्रतियोगी अपने ज्ञान का प्रदर्शन कर लाखों रुपये तो जीत ही रहे हैं, साथ ही अमिताभ बच्चन की उनके साथ मस्ती भी देखने को मिल रही है.

शो में आईं रश्मि कदम

कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी और फिल्मों से जुड़े किस्से अक्सर सुनाते हैं. इसके अलावा भी वह ऐसा बहुत कुछ करते हैं जो दर्शकों को उनसे जोड़े रखता है. केबीसी के बुधवार के एपिसोड में रश्मि कदम नाम की प्रतियोगी ने हिस्सा लिया. रश्मि वॉलीबॉल की खिलाड़ी रह चुकी हैं और फिलहाल पुणे में साइकोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम कर रही हैं.

अमिताभ ने लिया साइकोलॉजी टेस्ट

एपिसोड में रश्मि कदम ने अच्छा खेला और 12 लाख 50 हजार रुपये जीते. खेल के दौरान अमिताभ बच्चन ने रश्मि कदम के आगे साइकोलॉजी से जुड़ा एक सवाल लिखा. यह सवाल Rorschach Test से जुड़ा था जिसे Rorschach Inkblots Test भी कहा जाता है. इसमें व्यक्ति को एक तस्वीर दिखाई जाती है, जिसके माध्यम से उसकी पर्सनालिटी और समझ का विश्लेषण किया जाता है.

जब शो में सवाल से जुड़ी तस्वीर को दिखाया गया तब अमिताभ बच्चन ने उसे देखकर कहा कि उन्हें इसमें मकड़ी, दरियाई घोड़ा, कॉकरोच और मुर्गी की टांगे नजर आ रही हैं. इसके बाद अमिताभ ने रश्मि कदम को उनके जवाब का विश्लेषण कर उनकी पर्सनालिटी के बारे में बताने को कहा. मुर्गी की टांग वाली बात सुनकर रश्मि हंसने लगीं और उन्होंने कहा, ‘सर आपको शायद भूख लगी है.’ इसके आगे रश्मि ने बताया कि बिग बी के जवाब से पता चलता है कि वह क्रिएटिव इंसान हैं.