कारोबार

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें जारी, जानिए अपने शहर में प्रति लीटर का रेट

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम दिवाली से स्थिर हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है. जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम दिवाली से स्थिर हैं. भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों ने आज (मंगलवार) भी पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बता दें कि दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी. इसके बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) पर कटौती की है. हालांकि, दिल्ली, बंगाल समेत गैर बीजेपी शासित प्रदेशों में वाहन ईंधन (Fuel Prices) के रेट पर वैट कम नहीं करने के विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 09 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

आपको बता दें कि लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार (03 नवंबर) को पेट्रोल पर एक्साइज में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी. केंद्र के फैसले के बाद बीजेपी और एनडीए शासित राज्यों ने वैट पर भी कटौती की है. लेकिन पंजाब के अलावा गैर बीजेपी शासित राज्य पेट्रोल और डीजल पर वैट कम नहीं कर रहे हैं. जिसके लिए स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. सिंगापुर में सोमवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमत 83.68 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है. डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) भी 82.22 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP

प्रतिदिन अपडेट होती है  पेट्रोल-डीजल की कीमत

बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.