देश

गाजियाबाद: पशु तस्करों की गिरफ्तारी करने वाले SHO को SSP ने किया सस्पेंड, MLA ने लिखा पत्र

गाजियाबाद में पशु तस्करों को मुठभेड़ (Ghaziabad Encounter) के बाद गिरफ्तार करने वाले SHO को SSP ने सस्‍पेंड कर दिया है.

गाजियाबाद में पशु तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाले SHO को SSP ने सस्‍पेंड कर दिया है. लोनी बॉर्डर थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी का शनिवार को लोनी बॉर्डर थाने से तबादला किया गया था, जिसके बाद उन्होंने नई तैनाती के बजाय नौकरी छोड़ने की बात जीडी में लिख दी थी.

इसके बाद गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार ने अनुशासनहीनता, जीडी में अनाधिकृत एंट्री दर्ज करने और उसको गलत तरीके से वायरल करने के बाद सस्‍पेंड कर दिया. वहीं राजेंद्र त्यागी ने जनरल डायरी में लिखा है कि 7 गौकशी करने वालों पर कार्रवाई की, इसलिए मेरा ट्रांसफर हुआ. मेरा मनोबल टूट चुका है, प्रार्थी नौकरी करने की स्थिति में नहीं है.

विधायक ने जताई नाराजगी 

पशु तस्‍करों  का एनकाउंटर करने वाले एसएचओ राजेंद्र त्यागी का तबादला करने पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने  नाराजगी जताई है, उन्‍होंने कहा कि एसएचओ को पुरस्कृत करने के बजाय गौतस्करों के दबाव और मिलीभगत से तबादला कर एसएसपी ने गलत किया है. विधायक नंदकिशोर ने कहा कि मौजूदा एसएसपी के कार्यकाल में लोनी समेत पूरे जिले में गौतस्करी और गौकशी की घटना बढ़ी हैं.

विधायक यहीं नहीं रुके और उन्‍होंने एसएसपी को गौतस्‍करों का संरक्षक बताया. साथ ही उन्‍होंने एसएचओ राजेंद्र त्यागी के तबादले को निरस्त करने की मांग की.  विधायक ने इसे लेकर अपर मुख्य सचिव गृह विभाग और एसएसपी को लिखे पत्र में खुलकर नाराजगी जताई है.