चिंतनदेश

कोरोना अपडेट: 24 घंटों में सामने आए 10,302 नए मामले, 267 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,302 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा कल की तुलना में 7.2% कम है. इसके साथ ही देश का कुल केस लोड 3,44,99,925 हो गया है. भारत का रिकवरी रेट अब 98.29 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 11,787 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,39,09,708 हो गई है.

देश और दुनिया में कोरोना ने जमकर तबाही मचाई लेकिन भारत में अब यह ढलान पर दिख रहा है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,302 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा कल की तुलना में 7.2% कम है. इसके साथ ही देश का कुल केस लोड 3,44,99,925 हो गया है. शीर्ष पांच राज्य जिन्होंने अधिकतम मामले दर्ज किए हैं, वे हैं केरल-  5,754 मामले, इसके बाद महाराष्ट्र- 906 मामले, पश्चिम बंगाल- 877 मामले, तमिलनाडु- 772 मामले और फिर मिजोरम में 336 मामले सामने आए हैं.

इन पांच राज्यों से 83.9% नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले केरल 55.85% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. देश में पिछले 24 घंटों में 267 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,65,349 हो गई है.

केरल में सबसे अधिक 204 की मौत हुई. इसके बाद महाराष्ट्र में 15 मौतें हुईं. भारत का रिकवरी रेट अब 98.29 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटों में कुल 11,787 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,39,09,708 हो गई है.

इस समय भारत का सक्रिय केस लोड 1,24,868 हो गया है. पिछले 24 घंटों में, सक्रिय मामलों में 1,752 की गिरावट आई है. भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की कुल 51,59,931 खुराकें दी हैं, जिससे प्रशासित खुराक की कुल संख्या 1,15,79,69,274 हो गई है.

चीन में फिर मिला कोरोना

इधर, हाल में खबर आई है कि चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस पनपने लगा है. दरअसल, चीन की एक यूनिवर्सिटी में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद वहां के करीब 1,500 से ज्यादा छात्रों को होटल्स में आइसोलेट कर दिया गया है. चीन के दालियान प्रांत के नॉर्थ-वेस्टर्न सिटी में स्थित झुंगाझे यूनिवर्सिटी में ये मामले देखे गए हैं.