देशहोम

बाबा साहेब की 131वीं जयंती पर काटा 131 किलो का केक

हर साल 14 अप्रैल को देश भर में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2022) मनाई जाती है. बाबा साहेब देश के एक ऐसे शख्स थे जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती. उन्होंने भारत के संविधान निर्माण में एक पिता की भूमिका निभाई है. सरकार ने उनकी जयंती पर सरकारी छुट्टी का भी ऐलान किया है. बाबा साहेब की जंयती पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित संसद भवन के लॉन में भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.