उज्जैन

इस सप्ताह यूरिया की दो रेक लगेंगी

  • इस सप्ताह यूरिया की दो रेक लगेंगी
  • पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करायी जा रही है। वितरण में कोई कोताही न बरती जाये।
  • कलेक्टर ने पानबिहार एवं घट्टिया के सेवा सहकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया

उज्जैन । उज्जैन जिले में यूरिया की दो रेक इस सप्ताह लगने वाली है जिनसे लगभग 6000 मीट्रिक टन यूरिया वितरण हेतु किसानों को उपलब्ध होगी। किसानों को यूरिया के लिये किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिये पर्याप्त मात्रा में यूरिया संस्थाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है और इसकी आपूर्ति निरन्तर बनी रहेगी। कलेक्टर ने आज पानबिहार एवं घट्टिया के उर्वरक वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया एवं केन्द्रों पर एकत्रित किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी।

कलेक्टर ने चर्चा में किसानों को आश्वस्त किया कि यूरिया की आपूर्ति निरन्तर की जायेगी। जिले में खाद की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
कलेक्टर ने घट्टिया में ही पीओएस मशीन सर्वर में समस्या होने की शिकायत पर तुरन्त ऑफलाइन इंट्री करने के निर्देश समिति सचिव को दिये तथा कहा कि समिति सचिव ऋण पुस्तिका व आधार कार्ड रखकर किसान को उर्वरक उपलब्ध कराये।
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जैथल के प्रबंधक से दूरभाष पर चर्चा की तथा वहां पर अधिक उर्वरक भेजने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज गुप्ता, उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंध संचालक एवं स्थानीय अधिकारी मौजूद थे।