मध्य प्रदेश

पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना में सैलानियों का आकर्षण का केंद्र रहने वाला नर बाघ p243 आपसी संघर्ष में घायल

पन्ना | टाइगर रिजर्व पन्ना में सैलानियों का आकर्षण का केंद्र रहने वाला नर बाघ p243 आपसी संघर्ष में घायल आपसी संघर्ष के दौरान माथे पर आई चोट, चोट आने से प्रबंधन अलर्ट मूड पर पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र कुमार झा ने हाथियों का दल टाइगर की निगरानी में लगाया पिछले 1 हफ्ते से p243 नामक बाघ को ढूंढने में लगा हाथियों का दल 1 हफ्ते के बाद भी नर बाघ p243 का पता नहीं

टूरिज्म जॉन में धुधुआ सेहा के आसपास हिनौता प्लेटो पर सैलानियों का आकर्षण का केंद्र हैं यह युवा नर बाघ पिछले 2 सालों में 2 दर्जन के लगभग बाघों की मौत या तो टेरिटोरियल फाइट में हुई है या रोड एक्सीडेंट में
पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना अपने बाघों के बढ़ते कुनवे के लिए जाना जाता है मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना का महत्वपूर्ण योगदान है वर्तमान में 55 से भी अधिक बाघ पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना में है
शावकों की संख्या लगभग 3 दर्जन से भी अधिक