top newsमध्य प्रदेश

30 बेड की OT में 70 महिलाओं की नसबंदी, ऑपरेशन के बाद जमीन पर लिटाया

विदिशा। मध्यप्रदेश में मरीजों से पहले अस्पतालों को इलाज की जरूरत है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अस्पताल में व्यवस्थाओं के विपरीत इलाज चल रहा है। दरअसल, विदिशा जिले में स्वास्थ्य सेवा का बुरा हाल है। यहां 30 बेड की ओटी वाले अस्पताल में 70 महिलाओं की नसबंदी की गई। महिलाओं को नसबंदी ऑपरेशन के बाद जमीन पर लिटा दिया गया। जिले के सिरोंज में नसबंदी ऑपरेशन के लिए राजीव गांधी स्मृति चिकित्सालय आ रही महिलाओं को प्रबंधन पर्याप्त बेड तक उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। अधिकांश महिलाओं को प्रबंधन जमीन पर गद्दे बिछाकर सुला रहा है।

अस्पताल में 70 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन हुए। ओटी कक्ष में सिर्फ 30 बेड ही प्रबंधन के पास उपलब्ध थे। ऐसे में प्रबंधन ने ऑपरेशन के बाद कई महिलाओं को जमीन पर ही गद्दे बिछाकर सुलाया। जब ओटी में जगह कम पड़ी तो इन महिलाओं को ओटी के सामने स्थित एनआरसी वार्ड में गद्दे बिछाकर जमीन पर लिटाया गया| इस बीच महिलाओं को उनके परिजन पैदल चलकर बरामदे में बैठी भीड़ के बीच ओटी से एनआरसी वार्ड तक ले जाते दिखाई दिए। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठने लगे है।