कारोबार

सोने का भाव चढ़ा, चांदी की कीमत में भी बढ़त

मजबूत वैश्विक रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे सोना 207 रुपये उछलकर 54,087 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र, यानि शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 53,880 रुपये पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। वहीं चांदी भी 504 रुपये की तेजी के साथ 66,953 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, ‘मुद्रास्फीति के नीचे आने के संकेत, डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और सोने की अच्छी भौतिक मांग से घरेलू सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है