करियर

सभी राज्यों में निकली सरकारी भर्ती , केसे करे अप्लाई

आज के समय में हर कोई पढ़ा-लिखा व्यक्ति सरकारी नौकरी करना चाहता है। सरकारी नौकरी का भारत में खासा क्रेज देखने को मिलता है। अपनी पढ़ाई, क्षमता और रुचि के अनुसार ज्यादातर कैंडिडेट गवर्नमेंट जॉब ही पाना चाहते हैं। यहां पर अच्छी सैलरी, सुविधा के साथ ही सुरक्षा की जो गारंटी मिलती है उससे इस क्षेत्र को अधिकतर लोग पसंद करते हैं।

लेकिन आज के समय में सरकारी नौकरियां बेहद ही सिमिति मात्रा में निकलती हैं। कई बार नौकरी आकर चली भी जाती है लेकिन आवेदकों को इसकी जानकारी भी नहीं हो पाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही सरकारी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं।

केवीएस ने टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, नॉन-टीचिंग स्टाफ समेत हजारों पदों के लिए नौकरियां निकाली है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 13404 पद भरे जाएंगे। आवेदक आवेदन करने के लिए केवीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां जाकर आप आवेदन कर सकते हैं। kvsangathan.nic.in. पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आपको 1000 रुपये शुल्क देना होगा। ज्यादा डिटेल्स आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने शिक्षक के बंपर नौकरियां निकाली हैं। ओडिशा चयन आयोग ने कुल 7540 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।आयोग के नोटिफिकेशन के अनुसार, इनके लिए आवेदक की आयु सीमा 21 से 38 साल है। आवेदक ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर ossc.gov.in. पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 09 जनवरी 2023 है।

उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4000 पद पर नौकरियां निकाली हैं। यूपी एनएचएम के सीएचओ पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन हो सकते हैं। विभाग ने इस पद के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं निकाले हैं। योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन अप्लाई करने के लिए आखिरी तारीख 13 दिसंबर 2022 है।