कारोबार

2850 करोड़ में फाइनल की कम्पनी डील मुकेश अम्बानी

देश के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी की तरफ से लगातार अपने कारोबार का व‍िस्‍तार क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों अमेर‍िकी कंपनी सेंसहॉक और सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) का अधिग्रहण करने के बाद उनका एक और कंपनी से करार हो गया है. अब मुकेश अंबानी की कंपनी र‍िलायंस र‍िटेल (Reliance Retail) ने मेट्रो कैश एंड कैरी इंड‍िया (Metro Cash & Carry India) के 100 प्रत‍िशत शेयर लेने का समझौता हुआ है.

मार्च 2023 तक पूरा हो जाएगा अध‍िग्रहण
दोनों कंपन‍ियों के बीच यह करार 2850 करोड़ रुपये में हुआ है. रिलायंस रिटेल की तरफ से जारी एक र‍िलीज में बताया गया क‍ि इस अधिग्रहण के माध्‍यम से रिलायंस रिटेल को देश के प्रमुख शहरों में स्थित मेट्रो इंडिया के स्‍टोर और ग्राहकों के बड़े बेस तक पहुंचने में आसानी होगी. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि दोनों कंपन‍ियों की तरफ से अध‍िग्रहण की शर्तों को मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा.

मेट्रो इंड‍िया के 21 शहरों में 31 बड़े स्टोर
दरअसल, मुकेश अंबानी र‍िटेल सेक्‍टर में अपनी स्थिति को लगातार मजबूत करना चाहते हैं. इसी के तहत मेट्रो कैश एंड कैरी का करार क‍िया गया है. मेट्रो इंड‍िया ने 2003 में कैश-एंड-कैरी बिजनेस फॉर्मेट पेश कर देश में अपनी शुरुआत की थी. फ‍िलहाल देशभर में कंपनी के करीब 3,500 कर्मचारी हैं और 21 शहरों में 31 बड़े स्टोर हैं.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्‍टर ईशा अंबानी ने कहा कि र‍िलायंस की तरफ से मेट्रो इंडिया का क‍िये गए अधिग्रहण के जर‍िये छोटे कारोबार‍ियों के साथ म‍िलकर एक नया कीर्त‍िमान स्‍थाप‍ित करेंगे.