हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण का विशेष महत्व है. गरुड़ पुराण वैसे किसी इंसान की मृत्यु के बाद पड़ा जाता है, लेकिन इसमें मानव जीवन से जुड़ी हुई भी कई बातें बताई गई हैं. गरुड़ पुराण के मुताबिक, जिन घरों में कुछ खास बातों का पालन किया जाता है. ऐसे घरों में मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बने रहती है. उनके आशीर्वाद से घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं रहती है.
जिन घरों में रोजाना पूजा-पाठ होता है. इसके साथ ही धार्मिक ग्रंथों का नियमित रूप से पाठ किया जाता है. ऐसे घरों में भी मां लक्ष्मी की कृपा बने रहती है. इसके साथ ही इन घरों में हमेशा सकारात्मक माहौल बने रहता है.